करोनामे पति-पत्नी के काम मे छुट ||
|| सावधान ||
विशेष सूचना
लोक डाउन 3.0 में 3 मई के बाद कुछ छूट मिलने के संकेत है
1) दोनो टाइम बर्तन मांजने के बजाय पति को अब एक टाइम की छूट मिलेगी
2) पति को कपड़े अब सिर्फ धोने है सुखाने कि जिम्मेदारी उसकी नही रहेगी
3) ग्रीन जॉन एरिया : किचन में मॉर्निंग टी और रात का खाना पति बनाएगा दिन भर रेस्ट मिलेगा ।
4) रेड जोन एरिया में शाम को छत पर पड़ोसन से बात करने की 10 मिनट की ढील दी जा सकती है
5) कपड़ो के प्रेस करने से पूरी आजादी धोबी से धुलवाने की स्वीकृति जारी
6) बचा हुआ बासी खाने के लिए पति को बाध्य नही किया जा सकेगा उस खाने को गर्म करके देने अथवा उसको मोडिफाइड करके देने की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी
7) फ्रीज में बोतल भर कर रखने का कार्य दो पारियों में किया जाएगा पति की उसमें नाईट ड्यूटी नही लग सकेगी
8) पति पत्नी की आपसी लड़ाई में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना जरूरी होगा अतः लड़ते समय सेनेटाईज़ किया हुआ झाड़ू, वाइपर का प्रयोग किया जा सकेगा लेकिन बेलन जैसे हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंद रहेगा😂😊
अगले आदेश तक जनहित में जारी
|| सावधान ||
विशेष सूचना
लोक डाउन 3.0 में 3 मई के बाद कुछ छूट मिलने के संकेत है
1) दोनो टाइम बर्तन मांजने के बजाय पति को अब एक टाइम की छूट मिलेगी
2) पति को कपड़े अब सिर्फ धोने है सुखाने कि जिम्मेदारी उसकी नही रहेगी
3) ग्रीन जॉन एरिया : किचन में मॉर्निंग टी और रात का खाना पति बनाएगा दिन भर रेस्ट मिलेगा ।
4) रेड जोन एरिया में शाम को छत पर पड़ोसन से बात करने की 10 मिनट की ढील दी जा सकती है
5) कपड़ो के प्रेस करने से पूरी आजादी धोबी से धुलवाने की स्वीकृति जारी
6) बचा हुआ बासी खाने के लिए पति को बाध्य नही किया जा सकेगा उस खाने को गर्म करके देने अथवा उसको मोडिफाइड करके देने की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी
7) फ्रीज में बोतल भर कर रखने का कार्य दो पारियों में किया जाएगा पति की उसमें नाईट ड्यूटी नही लग सकेगी
8) पति पत्नी की आपसी लड़ाई में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना जरूरी होगा अतः लड़ते समय सेनेटाईज़ किया हुआ झाड़ू, वाइपर का प्रयोग किया जा सकेगा लेकिन बेलन जैसे हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंद रहेगा😂😊
अगले आदेश तक जनहित में जारी
Post a Comment